भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब सूना पहर / कविता भट्ट
Kavita Kosh से
छाया पतझड़ कुछ इस कदर था,
गुमाँ था; मगर मैं माली न बन सकी।
ख्वाबों से दूर सितारों का शहर था,
रोयी बहुत मगर रुदाली न बन सकी।
जीवन अमावस का ही मंजर था,
यह सूनी रात दिवाली न बन सकी।
समय के हाथ फूल, बगल में खंजर था,
जो पेट भर दे मैं वह थाली न बन सकी।
बहुत रोका मगर मौत ही उसका सफर था,
ज़हर थी, मैं अमृत की प्याली न बन सकी।
शिकायतें खत्म हुई सब- अब सूना पहर था,
प्रेम शेष; मैं यौवन की लाली न बन सकी।