भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब हम गीत नहीं गाते हैं / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
धूप-छाँव के
अब हम गीत नहीं गाते हैं
महानगर की इस बस्ती में
बंद खिड़कियाँ-दरवाजे हैं
बड़े बेसुरे
अंधे राजा के घर में
बजते बाजे हैं
गूँज उन्हीं की
गली-गली में हम पाते हैं
मीनारों के घेरे में
बस सूरज के साये होते हैं
राजभवन के घने उजाले
घर-घर
अँधियारे बोते हैं
सडक-दर-सडक
भटक-भटक हम बौराते हैं
पोथी में हम
फूलों का इतिहास बाँचते
वहीं पुरानी पगडंडी के
लिखे हैं पते
सपनों में हम
उन्हें देखकर मुँह बाते हैं