भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब / अशोक वाजपेयी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं अब रहता हूँ
निराशा के घर में
उदासी की गली में

मैं दुख की बस पर सवार होता हूँ
मैं उतरता हूँ मैट्रो से
हताशा के स्टेशन पर।

मैं, बिना आशा,हर जगह
जाता हूँ
मैं कहीं नहीं पहुँचता।