भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अभंग-4 / दिलीप चित्रे
Kavita Kosh से
भड़क रहे प्राण
शान्ति से लगाओ दिया
सर्वज्ञ बन अर्पित करो
यहाँ सेवा
सन्देह और भ्रम
स्वार्थ और लालच
पहनकर दुश्मन अब नाच रहे
एकमात्र समारोह में
पंगत पाप-पुण्य की
सिर्फ़ परोसने वाले की
ज़ुबान बन्द
यह ब्याह अथवा गृहयुद्ध
यह उत्सव अथवा डकैती
यह भीड़ अथवा समाज
हमीं जानें।
अनुवाद : चन्द्रकांत देवताले