भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अभयारण्य राजधानी में / हम खड़े एकांत में / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
अभयारण्य राजधानी में
वहीं शिकारी हैं
रोज़ मुनादी होती
सारे जीव सुरक्षित हैं
मरते हैं केवल वे
जो देवों से शापित हैं।
माना सभागार में जुड़ते
रोज़ जुआरी हैं
अभय रहे पंतों की टोली
गारंटी पूरी
रक्षक ही भक्षक हो जाते -
उनकी मज़बूरी
शाही दुआघरों से होते
फ़तवे ज़ारी हैं
गाँव-गली तक महिमा व्यापी है
रजधानी की
शाह फेरते हैं माला
संतों की बानी की
परजा-हित के बोझ लदे जो
उन पर भारी हैं