भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अभावों से ग्रसित ये बस्तियाँ हैं / सतीश शुक्ला 'रक़ीब'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अभावों से ग्रसित ये बस्तियाँ हैं
कुँवारी निर्धनों की बेटियाँ हैं

अभावों से घिरी ये बस्तियाँ हैं
कुँवारी निर्धनों की बेटियाँ हैं

पता देती हैं सावन का सभी को
कलाई में हरी जो चूड़ियाँ हैं

बसी है जान कृषकों की इन्हीं में
सुनहरी खेत में जो बालियाँ हैं

सुगन्धित कर दिया वातावरण को
बहुत सोंधी तवे पर रोटियाँ हैं

चली जाती है आकर रुत सुहानी
अभी उपवन में उड़ती तितलियाँ हैं

बढ़ाएगा मनोबल क्या किसी का
वो जिसके हाथ में बैसाखियाँ हैं

'रक़ीब' आये न अच्छे दिन अभी तक
गिनाने के लिए उपलब्धियाँ हैं