भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अभाव / पद्मजा बाजपेयी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन में अभाव ही
सारी बुराइयों की जड़ है,
झूठ बोलने से लेकर
सारे गुनाह इसी से जुड़े है,
परिवारों में बिखराव,
आपसी सामंजस्य का अभाव,
पति-पत्नी की अनबन,
प्रेम का अभाव,
बच्चों में बढ़ती अशिष्टता,
सही शिक्षा-दीक्षा का अभाव,
बुजुर्गों की बेरुखी,
सम्मान का अभाव,
पड़ोसियों से टकराव,
समझदारी का अभाव,
लड़ाई-झगड़े का आंतक
समानता का अभाव,
हत्या, लूट, क्रूरता,
मानवता का अभाव,
पहले इन अभावों को दूर करे,
तब कहीं अच्छे परिणाम की उम्मीद करें।