भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अभियोगी अभियुक्त हो गए / आदर्श सिंह 'निखिल'
Kavita Kosh से
अभियोगी अभियुक्त हो गए
राजनीति का उड़नखटोला
जबसे चढ़ बैठे बनवारी
अंग्रेजी फूलों से महकी
गेंदा बेला की फुलवारी
भँवरे जैज बजाते फिरते
राग भैरवी मुक्त हो गए।
सारे गिरगिट प्रतिभागी थे
रंग बदलने का आयोजन
बनवारी काका भी आये
करके जनता का अभिवादन
सत्ता की गुंजाइश देखी
सारे दांव प्रयुक्त हो गए।
सांप नेवला एक हुए हैं
एक हो गए काबा काशी
अभिशापों के बोझ तले ही
राम हुए फिर से वनवासी
किये पांडवों ने समझौते
कौरव सँग संयुक्त हो गए।