Last modified on 29 मई 2010, at 03:22

अभिव्यक्ति ने तो आकाश को छुआ है / गुलाब खंडेलवाल


अभिव्यक्ति ने तो आकाश को छुआ है
किन्तु जीवन धरती से चिपटा हुआ है;
कितना अंतर है मेरे दोनों रूपों में,
एक राजहंस तो दूसरा कछुआ है.