भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अभिषेक / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
माना, अमावस की अँधेरी रात है,
पर, भीत होने की अरे क्या बात है ?
- एक पल में लो अभी —
जगमग नये आलोक के दीपक जलाता हूँ !
माना अशोभन, प्रिय धरा का वेष है
मन में पराजय की व्यथा ही शेष है,
- पर, निमिष में लो अभी —
अभिनव कला से फिर नयी दुलहिन सजाता हूँ !
कह दो अँधेरे से प्रभा का राज है,
हर दीप के सिर पर सुशोभित ताज है,
- कुछ क्षणों में लो अभी —
अभिषेक आयोजन दिशाओं में रचाता हूँ !