भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अभी था बीच समंदर में अब किनारे पे है / शहरयार
Kavita Kosh से
अभी था बीच समंदर में अब किनारे पे है
ये सारा खेल, ये करतब तेरे इशारे पे है
बदन में कितना लहू है ये जांच करवा लो
बताना फिर कि जुनूँ कितना किस सहारे पे है
सियाह रात को ख़ातिर में लाये तो कैसे
ज़मीं हुई यर निगह कब से इक सितारे पे है
हवा का अगला क़दम आसमान पर होगा
मेरे वजूद का असबात इस नज़ारे पे है
मैं इस तरफ हूँ सरासीमा और बहुत ख़ामोश
मेरा सफ़ीना उधर दूसरे किनारे पे है।