Last modified on 11 नवम्बर 2017, at 02:07

अभी देखना बाक़ी है / शुभा

क़ौसर बानो इसलिए मारी गई
कि मुसलमान थी
रूपकँवर इसलिए जलाई गई
कि हिन्दू थी

रूपकँवर और कौसर बानो
दुबकी हैं हर शहर में

अभी गुजरात कहाँ देखा
अभी तो हम औरतों पर
चुटकले सुन रहे हैं
और सेक्स मज़ा लेने की चीज़ है

कितने ही शहरों से गुज़रकर
गुजरात अभी देखना बाक़ी है।