भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अभी न दीप बुझाओ, बड़ी कृपा होगी / बलबीर सिंह 'रंग'
Kavita Kosh से
अभी न दीप बुझाओ, बड़ी कृपा होगी,
कोई कहानी सुनाओ, बड़ी कृपा होगी।
जो जाग के भी बहाना किये हैं सोने का
उन्हें उठाके बिठाओ, बड़ी कृपा होगी।
क़दम-क़दम पे हैं खूँखार दरिंदों के गिरोह,
आदमियत को बचाओ, बड़ी कृपा होगी।
‘रंग’ के बाद कौन सँवारेगा महफ़िल,
कोई तो नाम बताओ, बड़ी कृपा होगी।