भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अभ्यस्त आग / ओमप्रकाश सारस्वत
Kavita Kosh से
					
										
					
					साल में बस एक बार
मंगतू और भीखू के जातकों को 
राम-लक्ष्मण की पोशाक पहना देने से
या उनके मैले माथों पर
चमकते मुकुट चढ़ा देने से
रामायण की फलावाप्ति नहीं हो सकती 
राम राज्य की परिकल्पना का यह उद्योग 
कुछ खास होने के इंतज़ार में 
कुछ भी खास न होने के स्वांग जैसा है 
वर्षानुवर्ष दशहरा-स्थल पर
असंख्य रावणादि के बुतों पर
प्लास्टिक के तीर मारने से
बुराईयों का परिवार नहीं मरा करता
बाल-व्यायामों से----
कोई मल्ल नहीं डरा करता
अतः इस विस्तृत झूठ के सिन्धु में
असलियत को पैट्रोल की तरह खोजो
झाग को पैट्रोल समझना छोड़ो 
अन्यथा हर दशहरे की अभ्यस्त आग
तुम्हें लपट-दर-लपट बहकाती रहेगी
और तुम्हारे संतोष के लिए
केवल बाँस के रावण जलाती रहेगी
 
	
	

