भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अमर्ष / सुनीता जैन
Kavita Kosh से
हम दोनों
एक-दूसरे के
कुछ नहीं,
यह कुछ नहीं
हुए भी
बरस
दसेक हुए,
पर आज जब
फिर उसी मधु-सने
स्वर में
तुमने कहा,
”मुझे तुम्हारी
याद आयी,“
तो वह क्या था-
अमर्ष
या आत्म-हनन,
जिसने मेरी
ईंट-ईंट
कर दी?