भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अमर शहादत / मदन गोपाल लढ़ा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मरे नहीं हैं
एक साथ शहीद हुए हैं
मरूधरा के चौंतीस गाँव
देश की खातिर।

सेना करेगी अभ्यास
उन गाँवों की जमीन पर
तोप चलाने का;
और महफू ज रखेगी
देश की सरहदें।

क्या देश के लोग
उन गाँवों की शहादत को
रखेंगे याद?