भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अमलताश / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अमलताश के सुन्दर फूल
झुग्गे से लटके हैं फूल
गरमी में भी खिलजाते हैं
भर जाते डालों पर फूल
दूर दूर से बच्चे आते
स्वर्णिम रूप दिखाते फूल
झुमके से माला से लटके
हमको पास बुलाते हैं फूल
फलियों से औषधि बनती है
उपयोगी अनुपम है फूल
ग्रीष्म ऋतु में खिलते है जब
अति सुन्दर लगते है फूल
अमलताश के सुन्दर फूल
झुग्गे से लटके हैं फूल