भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अम्बर भी आन मिले तब / सरदार सोभा सिंह
Kavita Kosh से
अम्बर भी आन मिले तब
उड़ान भरी
दबी हुई निराशा ने
आई आशाओं की बाढ़
दब गए कला औ’ दिमागी अहंकार
खिल उठी हर कली आशाओं के बाग की
धमनियाँ , शिराएँ, पोर-पोर
हुए एकाकार
हस्ती के झंझट झमेलों से पार
बिन पंखों के भी उड़ा मैं अम्बरों पर
अम्बर भी आन गिरे तब
धरती पर.