Last modified on 31 मई 2017, at 11:35

अम्मा के हिस्से का दूध / भास्कर चौधुरी

(प्रिए मित्र पीयूष दूबे के लिए)
मेरे गाँव में
भैंस ने बच्चा जना है
सुना है
भैंस के बच्चे से
बेहद प्यार करती है अम्मा
अकसर झगड़ लेती है पिता से
कि भैंस के बच्चे को
मिलना ही चाहिए
उसके हिस्से का दूध

याद है मुझे
जब तक रहा मैं गाँव में
मेरे ही हिस्से आता रहा
अम्मा के हिस्से का दूध!!