भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अयोध्या-2 / सुशीला पुरी
Kavita Kosh से
चौदह कोसी अयोध्या में
आतें हैं तीर्थ-यात्री
परिक्रमाएँ करते हैं
नंगे-पाँव
उनके पाँवों के साथ
चलती है अयोध्या
डोलते हैं राम
आस्था के जंगल में
छिलते हैं पाँवों के छाले
रिसता है खून
तीर्थ यात्री
दुखों की गठरियाँ
ढोते हैं सिर पर
उफनती है सरयू
कि धो दे उनके पाँव
उमगती है हवा
कि सुखा दे उनके घाव
पर उनकी परिक्रमा
कल भी अनवरत थी
आज भी अनवरत है
सदियों तक होगी यूँ ही
चौदह कोसी खोज
राम की ।