भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अयोध्या-3 / सुधीर सक्सेना
Kavita Kosh से
राम सरयू पर मुग्ध
सरयू राम पर निसार
सरयू ने पखारे राम के पाँव
राम की रगों में बही सरयू
राम ने किया कभी पिता, तो कभी माँ, तो कभी सिया
तो कभी भरत-लक्ष्मण और वानर-यूथों के समक्ष
सरयू का बखान
सरयू से राम के शरीर में ओज
राम के स्पर्श से सरयू का जल पवित्र
सरयू से राम और राम से सरयू का सदियों का राग
इधर बरसों से सरयू का मन उदास
कि बरसों से इधर मुँह-अन्धेरे नहाने नहीं आए
सरयू में राम
अपने ही तटों से पूछती है
व्यथित-व्याकुल सरयू :
आख़िर कहाँ चले गए अयोध्या से
रघुपति राघव राजा राम ?