Last modified on 12 दिसम्बर 2009, at 13:35

अयोध्या-4 / सुधीर सक्सेना

अयोध्या में आते हैं रामभक्त
आज से नहीं सदियों से
अयोध्या में आते हैं सन्त,
अयोध्या में आते हैं असन्त
अयोध्या में आते हैं गुरू-गोसाईं
अयोध्या में आती हैं रानियाँ
आते हैं राजे-महाराजे

अयोध्या में आते हैं नए-नए चेहरे
नए-नए चोले, नए-नए मुख और मुखौटे
अयोध्या में आते हैं पण्डे-मुस्टण्डे
अयोध्या में आते हैं संगतराश

अयोध्या में बीते कुछ बरस आए हैं कारसेवक
अयोध्या में लोग अभी भी करते हैं नमन,
अयोध्या में लोग करते हैं साष्टांग
अयोध्या में लोग अभी भी मानते हैं मनौतियाँ
सब-कुछ हस्बमामूल चला आ रहा है अयोध्या में

बस, अयोध्या में अन्धेरे में
कोई नहीं बुदबुदाता पश्चाताप,
अयोध्या में अन्धेरे में कोई नहीं कानों को हाथ लगा
बुदबुदाता है अर्द्धाली :
’क्षमहु नाथ मम अवगुन भारी ।’