भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अरबी घोड़े पर सवार / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज



अरबी घोड़े पर सवार

जैसे कोई राजकुमार

नदी में डाल गया हो अपना यौवन

और वह हो गई हो निहाल

ऎसा है उसका यौवन

जो नगर में आज नाची

और कुहकी--

आँखों में भरे मदिरा

और हाथ में लिए कटार !