भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अर्ज़ है जानो-दिल पुर-सुकूं कीजिये / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अर्ज़ है जानो-दिल पुर-सुकूं कीजिये
हम से लिल्लाह कुछ गुफ्तगू कीजिये।

अपने दिल में रखें मेरे ऐबो हुनर
मत तमाशा इन्हें कू-ब-कू कीजिये।

नैमतें आपके चूम लेंगी क़दम
खुद को ईसार से सुर्खरू कीजिये।

हाथ क़ासिद के गर भेजिए ख़त कभी
दस्तखत बारहा हू-ब-हू भेजिये।

हल, सवालों के ढूंढे नहीं दर-बदर
बेझिझक आइना रूबरू कीजिये।

पेश्तर हर इबादत में दस्तूर है
आप पहले मुक़म्मल वज़ू कीजिये।

शर्म से सर झुके एक दिन आपका
ऐसी 'विश्वास' मत आरज़ू कीजिये।