Last modified on 20 दिसम्बर 2021, at 17:15

अर्थ-अनर्थ / आन्ना अख़्मातवा / राजा खुगशाल

इस अनोखी कविता से
अब अधिक पलायन
नहीं कर सकती मैं
जिसमें हर बात
विवादास्पद है ।

कहाँ वाम
और कहाँ दक्षिण
गहरे अर्थ-अनर्थ हैं
और झरे पत्तों की तरह है
क़दमों के नीचे
मेरी ख्याति ।

1944

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजा खुगशाल