भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अलबत्ता / सुधीर सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

आपने प्रेम किया
तो भी मरेंगे
और नहीं किया
तो भी मरेंगे एक रोज़

प्रेम से मौत खारिज़ नहीम होती
मौत का एक दिन मुअ‍इय्यन है

प्रेम से नहीं बदलती मौत की तारीख़
अलबत्ता प्रेम से बदल जाती है ज़िन्दगी
आमूलचूल ।