भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अलविदा ज़िन्दगी/रमा द्विवेदी
Kavita Kosh से
हम भी हरे थे,चुलबुले थे,
ज़िन्दगी के हर रंग जिये थे
आज हम मुरझा गये हैं
दुख के बादल छा गये हैं।
ज़िन्दगी की शाम में
देगे नहीं कोई सदा हम,
आखिरी लम्हें तो जी लें
कल कहेंगे अलविदा हम।
शिकवा नहीं कोई किसी से
सबको भी आना यहीं हैं।
आज जी भर कर विलस लो
छोड़ सब जाना यहीं है।
ज़िन्दगी का चक्र है यह,
घूमकर आता यहीं हैं।
आदि सबका एक है,
अंत भी सबका वही है।
हर जगह खुशियाँ बिखेरो
ज़िन्दगी का मंत्र हो यह।
याद दुनिया में रहें ,
ज़िन्दगी का अन्त हो यह।