भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अलाव है दिमाग मेरा / अतुल कुमार मित्तल
Kavita Kosh से
एक अलाव है दिमाग मेरा
गर्माना था इसे घर अपना
पर झुलसा रहा है इसे यह
इसकी गर्मी से विचारों
की ईंटें पिघल जाती हैं
सीसे सी
और फिर देश के कुशलतम
इंजीनियर आते हैं
मुआयना करने इस अलाव
का
और सुझाते हैं कि फिट
करवा दिया जाय इसमें
एक सेफ्टी वाल्व
यदि अलाव की उम्र दराज
करनी हो!
नहीं-नहीं चाहिए मुझे
सेफ्टी जैसा कोई वाल्व
अपने आप बनाएगा
खौलता लावा कोई राह
दिमाग की दीवारों में से
या फिर
फूट पड़ेगा एक दिन
ज्वालामुखी की शक्ल में
और
दुनिया को ऊर्जा का
दर्शन दे जायेगा!