भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अल हमरा में रात /सादी युसुफ़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: सादी युसुफ़  » संग्रह: दूसरा शख़्स
»  अल हमरा में रात


एक मोमबत्ती लंबी सड़क पर
एक मोमबत्ती सोते घरों में
एक मोमबत्ती खौफ़जदा दुकानों के लिए
एक मोमबत्ती नानबाइयों के लिए
एक मोमबत्ती खाली दफ्तर में कांपते पत्रकार के लिए
एक मोमबत्ती योद्धा के लिए
एक मोमबत्ती रोगी के बिस्तर के पास खड़े डाक्टर के लिए
एक मोमबत्ती घायल के लिए
एक मोमबत्ती ईमानदार बातचीत के लिए
एक मोमबत्ती ज़ीनों के लिए
एक मोमबत्ती शरणार्थियों से अटे होटल के लिए
एक मोमबत्ती गायक के लिए
एक मोमबत्ती किसी सुरक्षित जगह से ब्राडकास्ट करने वाले के लिए
एक मोमबत्ती पानी की बोतल के लिए
एक मोमबत्ती हवा के लिए
एक मोमबत्ती वीरान अपार्टमेन्ट के भीतर दो प्रेमियों के लिए
एक मोमबत्ती प्रारंभ के लिए
एक मोमबत्ती अन्त के लिए
एक मोमबत्ती आखिरी फैसले के लिए
एक मोमबत्ती चेतना के लिए
एक मोमबत्ती मेरे हाथ में।