भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अवरोध / अदोनिस
Kavita Kosh से
हमारे बीच है एक अवरोध--
अवरोध रक्त का
अवरोध ऊँचाई का
बंजर हवा से
और प्रकाशहीन ग्रहों से
एक अवरोध जो लिखता है मृत्यु और प्रेम को एक ही प्राकृत भाषा में
एक अवरोध निरीह आकांक्षा का