Last modified on 4 सितम्बर 2018, at 18:37

अवसर / चंद ताज़ा गुलाब तेरे नाम / शेरजंग गर्ग

हमारी ज़िन्दगी में
खुदकुशी करने के
कई अवसर आये हैं
और हमने उन्हें टाल दिया है
क्योंकि हम अवसरवादी नहीं हैं।