भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अव्यक्त / लीना मल्होत्रा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अनेक खिलौने अव्यक्त हैं इस मिटटी में
कई दीवारें अव्यक्त हैं जो बनाएँगी घर
उन आदमियों के लिए जो अभी पैदा नही हुए
घड़े अव्यक्त हैं जो लेंगे आकार
भरेंगे जल उन स्रोतों से
जिनके पर्वत अभी पाताल में
भूकंप की हरी झंडी की प्रतीक्षा में
अलसाए हुए पड़े हैं
करोड़ों साल पहले जीवाश्म से बना कोयला
सो रहा है
अव्यक्त है धोबी की इस्त्री में
बीज में अव्यक्त हैं पेड़
भावी नींद में अव्यक्त हैं सपने
बारिश अव्यक्त
ताले में बंद पड़ी है मेघ में,
मेघ घटा में,
घटा मौसम में
मौसम धरती की झुकी हुई धुरी में अव्यक्त है अभी

अभिव्यक्त है
जो समूचा सच नही है वो भी
टिमटिमाता हुआ तारा है जो आकाश में
वह हज़ार साल पहले मर चुका है
उसकी रौशनी की हज़ार प्रकाश-वर्ष की यात्रा है ये
जिसकी चमक आ पहुँची है हम तक अभी-अभी

अव्यक्त में
अभिव्यक्ति
है एक पूरी सृष्टि