अशोक कुमार शुक्ला / परिचय
डॉ० अशोक कुमार शुक्ला
जन्म - 5 जनवरी सन् 1967, जनपद पौड़ी गढ़वाल,
पिता के राजकीय सेवारत होने के कारण शिक्षा उत्तराखंड के पौडी, पिथौरागढ़, और उत्तरकाशी के जनपदों में हुई। पर्वतीय संस्कृति से विशेष लगाव।
शिक्षा : एम०एस-सी० (भौतिक शास्त्र) एम०एड०, पीएच०डी० (शिक्षा-शास्त्र)
पूर्व विभागाध्यक्ष (भौतिकी विभाग) हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स विद्यालय, अमेठी, भारत ।
संप्रति - उत्तरप्रदेश राजस्व (प्रशासनिक) सेवा के अघिकारी के रूप में कार्यरत।
साहित्यिक गतिविधियाँ :
पहली रचना कविता ’संकल्प’ (उद्बोधन) 1978 में साप्ताहिक (गढ़वाल-मंडल) में प्रकाशित,
उसके बाद अनेक रचनाएँ (कविताएँ, संस्मरण, कहानियाँ तथा विज्ञान-विषयक लेख)
‘नवभारत टाइम्स, साप्ताहिक हिन्दुस्तान’ धर्मयुग’,‘दैनिक अमर उजाला’,‘साप्ताहिक पर्वतीय टाइम्स’,‘साप्ताहिक जन लहर’,‘मधु-मुस्कान’,‘दैनिक स्वतंत्र भारत’,‘विज्ञान प्रगति’,‘हिन्दुस्तान फीचर समाचार सेवा’,पौडी टाइम्स’,‘संवाद-भारती फीचर सेवा’, ‘अहा जिंन्दगी’, ‘युगवाणी’,‘उत्तरांचल पत्रिका’,‘तहलका’,‘दिगन्त’, ‘गृहनंदिनी’,‘बालवाणी’, सहित विभिन्न समाचार पत्रोंपत्रिकाओं में समय समय पर प्रकाशित ।
आकाशवाणी लखनऊ से विज्ञान विषयक वार्ताओं का प्रसारण ।
विभिन्न समाचार-पत्रों में स्फुट प्रकाशित कविताओं का एक संग्रह ’प्रतिनिधि कविताएं’ 1993 में संग्रहीत ।
एक कविता संग्रह ’कविता का अनकहा अंश’ 2009 में अभिव्यक्ति प्रकाशन हरदोई से प्रकाशित ।
दो कहानी संग्रह ‘पुनरावतरण’ तथा ‘एक संस्कार ऋण’ क्रमशः 2008 तथा 2010 में साकार प्रकाशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित ।
दैनिक स्वतंत्र भारत में ‘विज्ञान के खेल’ शीर्षक से लिखे स्तंम्भ में सम्मिलित विज्ञान विषयक प्रयोगों का संकलन ‘विज्ञान के खेल’ शीर्षक से उत्तरायण प्रकाशन के अधीन प्रकाशकाधीन ।
संस्मरणों का संग्रह ‘फिर जी उठा वह’ युगवाणी प्रकाशन, देहरादून से प्रकाशनाधीन ।
सम्मान- ‘कादम्बिनी’ समस्या पूर्ति के विजेता सहित कुछ स्थानीय संस्थाओं के सम्मान प्राप्त परन्तु छात्र-जीवन में प्रतिष्ठित पत्रिका ‘धर्मयुग’ और ‘साप्ताहिक हिन्दुस्तान’ में प्रकाशित ।
संपर्क - ‘तपस्या’, 2-614,सेक्टर‘एच’ ,जानकीपुरम् , लखनऊ (उ०प्र०) पिन-226021
सचल दूरभाष:- 09450786977