भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अश्रु का सिंचन न कर / सुरेश कुमार शुक्ल 'संदेश'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मरूथलों में अश्रु का सिंचन न कर।
उपल पर नवनीत का लेपन न कर।

कर सतत चिन्तन चिरका यहाँ,
अचिर जग का व्यर्थ में चिन्तन न कर।

साधु-सा है वृक्ष इससे ज्ञान ले,
रे मनुज ! बन-बाग का कर्तन न कर।

धर्म ! तू आ मर्म निज कहता न क्यों ?
और मानव का यहाँ विघटन न कर।

टूटने का डर अगर दर्पण ! तुझे
मौन रह, तो सत्य उद्रघाटन न कर।

सृजन कर प्र्यावरण का अतिमधुर,
ध्वंस धर्मा अग्नि का सर्जन न कर।

हो चुकी कृषकाय पहले ही बहुत,
मनुजता का और उत्पीड़न न कर।

बरसना है यदि धराहित तो बरस,
रे जलद ! तू व्यर्थ का गर्जन न कर।

पीर के अन्तिम शिखर पर प्राण हैं
चाँदनी ! अब और तू नर्तन न कर।