भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अश्रु के पट पर कहानी मौन मेरी / श्यामनन्दन किशोर
Kavita Kosh से
अश्रु के पट पर कहानी मौन मेरी।
दर्द की हद से कि वाणी मौन मेरी।
आह में तो जल चुकी मेरी हँसी है।
और जीभर रो न पाता, बेबसी है।
विरह की निर्मम चिताओं पर निरन्तर
सुलग कर भी है जवानी मौन मेरी।
नयन मिलने को व्यथित, स्वप्निल सजल है।
चरण बढ़ने को थकित पल-पल विकल है।
किन्तु, चारों ओर तम है, विजनवन है,
और मंजिल की निशानी मौन मेरी।
(5.6.1948)