भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
असमंजस में हूँ / अनुभूति गुप्ता
Kavita Kosh से
असमंजस में हूँ
’माँ’
मेरा है
एक नन्हाँ-सा सवाल,
अन्दर ही अन्दर
मेरे मन को कचोटता है।
कभी कभार
ऐसा क्यों लगता है?
मानो
किसी झरने को
कोई बेझिझक
बहने से रोकता है।
माँ की निश्छल गोद का
आसरा लेने से
यह ’कोई’
एक मासूम से बच्चे को
सर्वदा टोकता है।