भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
असमंजस / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
Kavita Kosh से
असमंजस की
पीड़ा बाँचे
कौन यहाँ पर,
बहुत दिनों से
हवा रही है
मौन यहाँ पर
पथरीली राहों पर
चलतीं
नहीं देर तक
धूप -छाँव की बातें।
विश्वासों में
बहुत देर तक
नहीं ठगाए,
अविश्वास ही
नागफनी बन
चुभते आए ।
इस चुभन में
हर साँस
बहुत देर तक गुमसुम
तारे गिनती रातें।
चन्दन वन की
आस लगाए
पाले विषधर,
सिर्फ़ दंश ही
हमें मिले थे
क़दम -क़दम पर ।
फिर भी हम मुस्काते
रहे रात-दिन सहते
चुप-चुप छल की घातें ।
-0-(23-07-2001)