भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
असरार-ए-पैदा / इक़बाल
Kavita Kosh से
उस क़यूम को शमशीर की हाजत नहीं रहती
हो जिसके जवानों की ख़ुदी सूरत-ए-फ़ौलाद
नाचीज़ जहान-ए-मेह-ओ-परवीन तेरे आगे
वोह आलम-ए-मजबूर है, तू आलम-ए-आज़ाद
मौजों की तपिश क्या है, फ़क़्त ज़ौक़-ए-तलब है
पिनहाँ जो सदफ़ में है, वो दौलत है ख़ुदाबाद
शाहीन कभी परवाज़ से थक कर नहीं गिरता
पुर दम है अगर तू तो नहीं ख़तरा-ए-उफ़्फ़ाद