भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

असीं एथे ते ढोला छाओनी (ढोला) / पंजाबी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

   ♦   रचनाकार: अज्ञात

असीं इथ्थे ते ढोला छाओनी
एहनाँ अक्खीयाँ दी सड़क बनाओनी
चन्न माही आवना
जीवें ढोला !
अंब डलियाँ--
जित्थे खिलारिया ई उत्थे खलीआँ !

भावार्थ


--'हम यहाँ हैं और ढोला छावनी में है
इन आँखों को सड़क बनानी है
चांद-सा प्रियतम आएगा
जीते रहो ढोला !
आम की फाँकें
जहाँ तुमने मुझे खड़ी होने को कहा था, वहीं खड़ी हूँ !'