भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अस्तित्त्व / नवनीत पाण्डे
Kavita Kosh से
अपने समय में मैं हूं
आलोचक नहीं मानते
उससे थोड़ा आगे हूं कि पीछे
इस पर भी मतभेद हैं
वे लगे हैं मेरी सच्चाइयों के
छिलके उतारने में
गंथ से
आंखों में छलक आए हैं आंसू
फ़िर भी लगे हैं कि लगे हैं
बिना यह जाने कि
छिलका-छिलका होने पर भी
मैं वही रहूंगा, जो हूं
पूरे अस्तित्त्व के साथ
समय के भीतर भी-बाहर भी