भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अस्वीकार / तरुण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन है स्वीकार न मुझको सीधी खिंची लकीर-सा,
चाहे वह झंकार भरा नूतन सितार का तार हो!
गोलाकार क्षितिज रेखा सा भी जीवन लूँगा नहीं-
चाहे वह वन वल्लरियों-सा सुन्दर घूंघरदार हो!
जीवन लूँगा मैं तो आँधी, नद्दी या तूफ़ान-सा,
जिसमें तड़पन हो, ज्वाला हो, गुंजन, मेघ-मलार हो!

1956