Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 11:29

अहसास के शोलों को हवा देता है / रमेश तन्हा

 
अहसास के शोलों को हवा देता है
सोये हुए इमकान जगा देता है
क्यों अपने तखैयुल के न कुरबां जाऊं
जो राज़ की हर बात बता देता है।