Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 10:53

अहसास हुआ है वही जामिद बे-कैफ़ / रमेश तन्हा

 
अहसास हुआ है वही जामिद बे-कैफ़
उस पर भी फ़ज़ा है वही जामिद बे-कैफ़
फिर ज़र्द हुआ जाता है बर्गे-तख़लीक़
फिर आज नवा है वही जामिद बे-क़ैफ़।