Last modified on 27 सितम्बर 2018, at 11:22

अाज की रात ज़रा प्‍यार से बातें कर ले / अनवर फ़र्रूख़ाबादी

अाज की रात ज़रा प्‍यार से बातें कर ले
कल तेरा शहर मुझेे छोड़ के जाना हाेेेगा

ये तेरा शहर तेरा गॉंव मुबारक हाेे तुझेे
और ज़ुल्फाेे की हॅँँसी छॉंव मुबारक हो तुझे
मेरी किस्मत मेें तेरे जलवो की बरसात नहीं
तू अगर मुझसेे खफ़ा है तो कोई बात नहीं
 
 एक दिन तुझे भी मेरे लिए रोना हाेेेगा
रात की नींंद भी और चैन भी खोना होगा
याद में तेरी कल अश्‍क बहाना होगा
कल तेरा शहर भी छोड़ के जाना होगा

आज की रात ज़रा प्‍यार से बातें कर ले