Last modified on 9 मार्च 2025, at 23:35

आँँसू नहीं निचोड़ो छोड़ो यार / अशोक अंजुम

आँँसू नहीं निचोड़ो छोड़ो यार !
अगर नहीं मन, छोड़ो यार !

ऊसर हो, तो हो जाए
दिल की ज़मीं न गोड़ो यार !

पीकर भांग मजहबों की
आपस में सर फोड़ो यार !

फूल खिले हैं बगिया में
जाओ छुपकर तोड़ो यार !

बापू खड़े हैं रस्ते में
जल्दी गाड़ी मोड़ो यार !

बम फटने को आतुर है
चलो कनेक्शन जोड़ो यार !