भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आँखें बन्द कर / ओक्ताविओ पाज़ / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
आँखें बन्द कर
तुम प्रकाशित हो उठती हो
तुम अन्धा पत्थर हो
रात दर रात
मैं तुम्हें तराशता हूं
आँखें बन्द कर
तुम खालिस पत्थर हो
हम
बेशुमार हो चुके हैं
सिर्फ़ एक-दूसरे को
जानते हुए
आँखें बन्द कर
अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य