भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आँखोंवाला / लालसिंह दिल / सत्यपाल सहगल
Kavita Kosh से
आँखों वाला देख रहा था
कि तगड़े ने कमज़ोर के
खेत में पानी छोड दिया है
मुर्गी फ़ार्म का गन्दा पानी
तब तक बहता रहेगा
जब तक वह उसे सस्ते भाव बेचकर
एक तरफ़ नहीं होता।
आँखों वाला देख रहा था
पर वह चुप था
और पक्षपात कर रहा था।
मूल पंजाबी से अनुवाद : सत्यपाल सहगल