भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आँखों ने इक ख़्वाब अजब सा देख लिया / अमित शर्मा 'मीत'
Kavita Kosh से
आँखों ने इक ख़्वाब अजब सा देख लिया
तड़प तड़प कर मौत को मरता देख लिया
तन्हाई की जान निकलने वाली है
तन्हाई ने ख़ुद को तन्हा देख लिया
चमक उठीं हैं भूखे बच्चे की आँखें
कूड़े में रोटी का टुकड़ा देख लिया
ग़म को दिल पर कब्ज़ा करना था लेकिन
चेहरे पर ख़ुशियों का पहरा देख लिया
घबराहट के मारे सहमा बैठा हूँ
यानी कुछ तो ऐसा वैसा देख लिया
भूख ग़रीबी ज़िल्लत दहशत वीरानी
छोटी सी इस उम्र में क्या क्या देख लिया
मीत समय ने धुंध हटा दी आँखों से
कौन है अपना कौन पराया देख लिया