भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आँखों पर पलकों का बोझ नहीं होता / हनीफ़ तरीन
Kavita Kosh से
आँखों पर पलकों का बोझ नहीं होता
दर्द का रिश्ता अपनी आन नहीं खोता
बस्ती के हस्सास दिलों को चुभता है
सन्नाटा जब सारी रात नहीं होता
मन-नगरी में धूम-धड़क्का रहता है
मेरा मैं जब मेरे साथ नहीं होता
बन जाते हैं लम्हे भी कितने संगीन
वक़्त कभी जब अपना बोझ नहीं ढोता
रिश्ते नाते टूटे फूटे लगे हैं
जब भी अपना साया साथ नहीं होता
दिल को ‘हनीफ़’ उधार नहीं मिलता जब तक
आँखों का पथरीला दर्द नहीं रोता