भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आँखों में कोई ख़्वाब उतरने नहीं देता / मोहसिन नक़वी
Kavita Kosh से
आँखों में कोई ख़्वाब उतरने नहीं देता
ये दिल कि मुझे चैन से मरने नहीं देता
बिछड़े तो अजब प्यार जताता है ख़तों में
मिल जाये तो फिर हद से गुजरने नहीं देता
वो शख्स खिजाँ रुत में भी मोहतात रहे कितना
सूखे हुए फूलों को बिखरने नहीं देता
इक रोज़ तेरी प्यास खरीदेगा वो गबरू!
पानी तुझे पनघट से जो भरने नहीं देता
वो दिल में तबस्सुम की किरण घोलने वाला
रूठे तो रूतों को भी सँवरने नहीं देता
मैं उस को मनाऊं कि गम-ए-दहर से उलझूं?
“मोहसिन” वो कोई काम भी करने नहीं देता.